आओ आओ रे ! आओ आओ रे !
आओ रे ! आओ रे ! गणराज
संग माँ लक्ष्मी पियारी।
कर दो मालामाल
जगे दीवाली हमारी॥
ऋद्धी को लाना सिद्धी को लाना,
गणपति मूषक पे तुम आना,
कंगाली सब दूर भगाना,
उल्लू पे सवार माँ आना,
निनान्बे के चक्कर में
पड़ी रे दुनिया सारी।
चाम जाय पर दाम न जाये,
उस पे कृपा सदा बरसाये,
खर्चवाह से दूरी रखती,
कंजूसों की झोली भरती,
सेंसेक्स से रूठी मैया
गिर गये शेयर भारी !
लम्बोदर को मोदक प्यारा,
माँ को मूंजी भक्त पियारा,
सरस्वती सुत आज पुकारे,
गणेश-लक्ष्मी बनो सहारे,
करो नज़र इक बार
कलम का आया पुजारी !
आओ रे ! आओ रे ! गणराज
संग माँ लक्ष्मी पियारी।
कर दो मालामाल
जगे दीवाली हमारी॥
ऋद्धी को लाना सिद्धी को लाना,
गणपति मूषक पे तुम आना,
कंगाली सब दूर भगाना,
उल्लू पे सवार माँ आना,
निनान्बे के चक्कर में
पड़ी रे दुनिया सारी।
चाम जाय पर दाम न जाये,
उस पे कृपा सदा बरसाये,
खर्चवाह से दूरी रखती,
कंजूसों की झोली भरती,
सेंसेक्स से रूठी मैया
गिर गये शेयर भारी !
लम्बोदर को मोदक प्यारा,
माँ को मूंजी भक्त पियारा,
सरस्वती सुत आज पुकारे,
गणेश-लक्ष्मी बनो सहारे,
करो नज़र इक बार
कलम का आया पुजारी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें